Growel Agrovet Private Limited

ब्रायलर मुर्गियों की दवा देने का चार्ट

ब्रायलर मुर्गियों की दवा देने का चार्ट

ब्रायलर मुर्गियों की दवा देने का चार्ट
 
ब्रॉयलर पोल्ट्री फार्मिंग  के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली फीड, चूजों और  जैव सुरक्षा नियमों के अलावा, अच्छी गुणवत्ता वाली मुर्गियों की दवा सही मात्रा और सही उम्र में मुर्गियों को देना अति – आवश्यक है। मुर्गियों का वजन तेजी से बढ़ाने में , मुर्गियों को बीमारी से बचाने में ,अगर मुर्गी के दाने में पोषक तत्वों की कमी हो या मुर्गियों की स्वस्थ्य में कोई कमी हो तो ,ग्रोवेल की दवायें काफी सहायक और महत्वपूर्ण साबित होती हैं । ग्रोवेल के विश्वविख्यात मुर्गीपालन के वैज्ञानिकों ने मुर्गियों को दवा देने की एक चार्ट तैयार किया है ।
 
इस लेख में हम मुर्गियों को दवा देने की एक चार्ट की चर्चा करेंगें, कृप्या ध्यान से इस लेख को पढ़ें, समझें और अमल करें ।
 
ब्रायलर मुर्गियों की दवा  को चार्ट के अनुसार  प्रयोग करने पर हमने देखा है की निम्नलिखित मुख्य फायदें हैं :
 
  • प्रति मुर्गी २०० से ३०० ग्राम तक अतिरिक्त वजन
  • मुर्गीयाँ कोई बीमारी के चपेट में नहीं आती हैं या नगण्य प्रकोप
  • २५% बेहतर फीड कन्वरशन
  • मुर्गियों की मृत्यु नहीं होना या नगण्य मृत्यु दर
  • अन्ततोगत्वा मुर्गी पालको को को करीब २५% ज्यादा लाभ ।
  •  
बस आप एक बार अजमा कर तो देखें ,मुर्गियों की दवाओं को चार्ट के अनुसार , आपको विश्वास हो जायेगा की ग्रोवेल की दवाओं में कितना दम है ।

 

आप कृपया इस बात का हमेशा ध्यान रखें की २-४ रूपया महंगा ही सही चूजें अच्छे से अच्छे क्वालिटी के लें, चूजें अपने क्षेत्र के अच्छे हैचरी के लें जिसे अधिक से अधिक मुर्गीपालक अच्छा समझतें हों । फार्म में चूजें लाने के ३-४ दिन पहले फार्म अच्छी तरह से साफ कर फार्म को खुला रखें और Viraclean – विराक्लीन  का छिड़काव करतें रहें ।

 

ग्रोवेल ने विश्वविख्यात मुर्गी के बैज्ञानिकों और सलाहकारों ने मुर्गियों की दवा देने की एक चार्ट तैयार किया है ,जो की निम्नांकित है ।
 
ग्रोवेल की दवाओं का ब्रायलर मुर्गियों को  देने की चार्ट
 
१. Viraclean – विराक्लीन : चूजों को फार्म में लाने से चौबीस (२४ )घंटे पहले अच्छी तरह से फार्म के बाहर और अंदर छिड़काव करें, सभी ड्रिंकरों और फीडरों को विराक्लीन पानेी में मिलाकर धोयें। विराक्लीन सप्ताह में दो से तीन बार फार्म में  अवश्य छिड़काव करनी चाहिए।
२.Aquacure – एक्वाक्योर :हमेशा पानी में मिला कर दें। दवाएं भी एक्वाक्योर मिले हुए पानी में ही देनी चाहिए।
 
3.Electral Energyएलेक्ट्रलएनर्जी : चूजों को फार्म में पहुंचते ही सबसे पहले दें और कम से कम पहले दो (२) दिनों तक नियमितरूप से दें।किसी भी तनाव या टीकाकरण के बाद दें । गर्मीं में नियमित रूप से  पानी में मिला कर दें ।
 
४.Respiratory Herbs –रेस्पिरेटरी हर्ब्स : रेस्पिरेटरी हर्ब्स बीमारी से बचाव के लिए तीसरे (३) दिन से लेकर छठे (६) दिन तक १ मिलीलीटर १०० मुर्गियों पर देनी चाहिए। सी.आर.डी या इ-कोली होने पर ५ मिलीलीटर १०० मुर्गियों पर देनी चाहिए।
 
५. Amino Power – अमीनो पॉवर : पहले दिन (१) से बारहवें (१२) दिन तक अवश्य  देना चाहिये ।
वजन तेजी से बढाने और रोग से लड़ने की शक्तिबढाने के लिए नियमित रूप से दें।
 
६. Grow B-Plex – ग्रो–बी–प्लेक्स : तेरहवें (१३) दिन से अठारहवें (१८) दिन तक अवश्य देना चाहिये।
 
७. Growlive Forte – ग्रो–लिव फोर्ट : उन्नीसवें दिन (१९) दिन से पच्चीसवें (२५ ) दिन तक अवश्य देना चाहिये।
 
८ .Grow Cal –D3 –ग्रो–कैलडी3 : छब्बीसवें (२६) दिन से बत्तीसवें (३२) दिन तक अवश्य देना चाहिये।
 
९. Grow E- Sel – ग्रो ई–सेल : तैतीसवें (३३ ) दिन से बयालीसवें दिन (४२) तक अवश्य देना चाहिये।
 
आप इसी मेडिसिन चार्ट के अनुसार क्रोइलर,देशी,असील, कड़कनाथ, ग्रामप्रिया या अन्य प्रजाति के मुर्गियों को भी दवा दे सकतें हैं और वही बेहतरीन परिणाम पा सकतें हैं जिसका हमने दावा किया है।मान लीजिये अगर आप ९० दिनों तक क्रोइलर मुर्गियों का पालन करतें हैं तो जो दवा आप ब्रायलर मुर्गियों को ४ दिन दे रहें हैं वो दवा क्रोइलर मुर्गियों को ६ से ७ दिनों तक दें।

 

मुर्गियों को दवा देने के आवश्यक निर्देश :
 
ये मुर्गियों की दवा का चार्ट चालीस से पैतालिश (४०-४५) दिनों के ब्रायलर मुर्गीपालन के लिए है।
 
अगर एक ही दिन दो दवाइयां दी जा रही हो तो एक दवा सुबह में और दुसरी दवा शाम में देनी चहिये।
 
मुर्गियों की दवा चार्ट के अनुसार दवा पहले दिन से देनी चहिये ताकि बेहतर से बेहतर परिणाम मिल सके।
 
 दवा तालिका से एक से तीन (१-३) दिन आगे पीछे भी दवा दी सकती है।
 
मुर्गियों की दवा देने का सही और उचित तरीका :
 
  • हमेशा ध्यान रखें की मुर्गियां दवा मिले हुये पानी पूरी तरह पि जायें ,दवा मिला पानी ड्रिंकर में बचा ना रहे ।
 
  • दवा मिले हुये पानी ड्रिंकर में उतना ही रखें की मुर्गियां दो घंटे के अंदर दवा मिले पानी पि जायें ।
 
  • अच्छे से अच्छे परिणाम के लिए मुर्गियों की दवा पहले दिन से चार्ट के अनुसार दें ।
 
  • मुर्गियों की दवा देने के पहले दवा के बोतल को अच्छी तरह से हिला लें ।
 
  • मुर्गियों की दवा को पानी या दाना में अच्छी तरह से मिलायें।
 
  • मुर्गियों की दवा को समुचित संख्या में ड्रिंकर और फीडर रखें ।
 
  • मुर्गियों की दवा को सुबह में ही देने का प्रयास करें ।
 
  • फार्म में चूजें लाने के ३-४ दिन पहले फार्म अच्छी तरह से साफ कर फार्म को खुला रखें और तीन-चार दिनों तक विराक्लीन (Viraclean) काछिड़काव करतें रहें ।
 
अगर आप टेस्ट करना चाहतें हैं की सचमुच इस चार्ट के अनुसार दवा देने से,जो इस लेख में लिखा है वो फायदा होता है या नहीं ।इसे जाँचने के लिए आप पहले दिन से एक ही हैच के चूजों को दो भागों में बाँट दें ,एक भाग पर चार्ट के अनुसार दवा दें और दूसरे भाग पर किसी सबसे अच्छे कंपनी का दवा दें । दोनों भाग के चूजों में मात्र सात दिनों में अंतर दिख जायेगा ,दूध का दूध और पानी का पानी की तरह
 
पोल्ट्री मेडिसिन लिस्ट pdf आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं ।

मुर्गियों की दवा

आप मुर्गीपालक और पशुपालक भाइयों के लिए हमने मुर्गीपालन और पशुपालन से सम्बंधित पुस्तकों का हिंदीं में एक संकलन तैयार किया उसेआप पशुपालन और मुर्गीपालन लिंक से मुफ्त में डाउनलोड कर सकतें हैं । कृपया आप इसे भी पढ़ें लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने की चार्ट

Broiler Poultry Medicine Schedule Chart.

मुर्गियों की विश्वविख्यात और १०० % गारंटीड दवायें ऑनलाइन खरीदें  ।
Scroll to Top
×